गाजियाबाद। आरटीई के दाखिलों को लेकर सोमवार को अभिभावकों के साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। जिला बेसिक शिक्षा विभाग के सभागार में बीएसए के साथ जीपीए की अध्यक्ष सीमा त्यागी के नेतृत्व में लगभग दो घंटे तक वार्ता चली। इस वार्ता में जीपीए अध्यक्ष सीमा त्यागी एवं सचिव अनिल सिंह ने आरटीई अधिनियम 2009 एवं कोर्ट के आदेशों का साक्ष्यों बीएसए को दिए। अभिभावकों ने स्कूलों की मनमानियों से उन्हें अवगत कराया। पेरेंट्स ने जब बताया की स्कूल प्रबंधन अपना स्टाफ भेजकर टीवी , फ्रिज और मकान का वेरिफेक्शन कर हमारी गरीबी का मजाक उड़ा रहे हैं , पेरेंट्स ने बताया की स्कूल कह रहे हैं कि हमारे यहां सीट फूल हो गई हैं। जीपीए के संरक्षक सतपाल चौधरी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है। यदि दाखिले नहीं हुए तो अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। इस मौके पर सतपाल चौधरी , सीमा त्यागी , अनिल सिंह , दीपांशु मित्तल , नरेश कुमार , जसवीर रावत , धर्मेंद्र यादव, कोशल ठाकुर , नवीन राठौर , राहुल कुमार , वृंदा , नीलम , शालू त्यागी ,बृजबाला , आलोक , जितेंद्र सहित भारी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।