आसमान से बरसती रही आग, लोग हो रहे बेहाल

गाजियाबाद में बीते कई दिनों से बढ़ती गर्मी की वजह से लोगों का बुरा हाल है। सोमवार व मंगलवार को सुबह से ही धूप के आगे आसमान में मंडराते हल्के बादल बेअसर है। इसी बीच लोग गर्मी से परेशान और इससे बचते हुए देखे गए। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में तापमान बढ़ने के साथ गर्मी ज्यादा महसूस होगी। दोपहर में लोग लू और गर्मी की वजह से कम ही घर से बाहर निकले। जो लोग घर से बाहर निकले और धूप व गर्मी से अपना बचाव करते दिखे। सोमवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्म हवा अधिकतम 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली। वातावरण में आर्द्रता 20 प्रतिशत दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को भी तेज धूप व गर्म हवा का सामना करना पड़ेगा। दो दिन गर्मी ज्यादा महसूस हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *