गाजियाबाद। आखिर वो घड़ी आ ही गई जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था खासकर राजनीतिक दलों के प्रत्यिाशियों की दौड़ धूप अब खत्म हो गई है और उनके भाग्य का फैसला कल ईवीएम में कैद हो जाएगा। गुरुवार को गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए तीन स्थानों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। कमला नेहरुनगर, कविनगर रामलीला मैदान और लोनी के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थलों पर पहुंचकर कार्मिकों का हौसला बढ़ाया। उनसे बात की और निष्पक्ष, निर्भीक मतदान को लेकर उन्हें बारीकियां भी समझाई। चिलचिलाती धूप के बीच जिला निर्वाचन अधिकारी को अपने बीच पाकर और उनसे बात कर कार्मिक बेहद खुश नजर आए। कविनगर रामलीला मैदान और कमला नेहरुनगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय के मैदान में लगे टैंटों में जाकर पोलिंग पार्टियों को कोई दिक्कत आदि तो नहीं हैं, इस बारे में भी जिला निर्वाचन अधिकारी ने उनसे पूछा। इस दौरान सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जिला सूचना अधिकारी भी मौजूद रहे।