गाजियाबाद। शरीर में खून की मात्रा कितनी है और आपकी हड्डियों में लवण कितना है, इसकी जांच अमूमन लोग कम ही कराते हैं लेकिन दोनों ही जांच कराना बेहद जरूरी होता है, इससे शरीर में रोग क्या-क्या पनप रहे हैं उसके बारे में पता लग जाता है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने गैर राजनीतिक संगठन कल्कि एवं महिला जैन समिति के सहयोग से कविनगर स्थित जैन में जांच शिविर का आयोजन किया। जांच शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अर्चना वर्मा व डॉक्टर अर्चना शर्मा, डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने किया। जागरूकता संवाद में सर्वाइकल कैंसर को लेकर महिलाओं को जानकारी दी गई। सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगवाने को महिलाओं को प्रेरित किया गया। महिलाओं में मोनोपोज की स्थिति में शरीर में होने वाले बदलाव व विकार के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। डॉक्टर नीलू खनेजा, आईएमए की अध्यक्ष डॉक्टर वाणी पुरी रावत, डॉक्टर वीके बत्रा व डॉक्टर रीना जैन द्वारा जांच शिविर में अहम योगदान दिया। शिविर में 80 लोगों ने हीमोग्लोबिन एवं 65 लोगों ने हड्डियों की जांच कराई। इसी के साथ दूसरा शिविर धर्मार्थ औषधालय शिव मंदिर नेहरू सी ईएफ गाजियाबाद में लगाया गया जिसमें 50 वर्ष के ऊपर के लोगों को टाइफाइड टीवीसी सीएफएस वैक्सीन लगाई गई।