गाजियाबाद। स्पेशल ओलंपिक भारत-उत्तर प्रदेश के द्वारा वरदान स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दिव्यांग बच्चों के लिए नेशनल हेल्थ फेस्ट-2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। नेशनल हेल्थ फेस्ट-2024 में 600 दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य की जांच की गई। इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को प्राथमिकता देना है। फेस्ट का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी डॉ. मल्लिका नड्डा ने किया। उन्होंने स्पेशल ओलंपिक्स-उत्तर प्रदेश के नये कामों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ कैंप देशभर में आयोजित करने चाहिये। विशिष्ट अतिथि के रूप नोवमान अहमद (प्रबंध निदेशक- एच.एस.सी.सी) ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में उनकी संस्था की ओर से हमेशा हर मुमकिन सहायता प्रदान की जायेगी। विशिष्ट अतिथि मुकेश शुक्ला (अध्यक्ष-स्पेशल ओलंपिक्स भारत-उत्तर प्रदेश) ने कहा कि स्पेशल ओलंपिक्स भारत-उत्तर प्रदेश अगला ओलंपिक्स भारत में उत्तर प्रदेश में हो इसके प्रयास में है। कार्यक्रम के आयोजक व राज्य समिति के सदस्य ललित जयसवाल ने कहा कि हम इस स्वास्थ्य कैंप को उत्तर प्रदेश के हर जिले तक लेके जायेंगे।