गाजियाबाद। क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद थाना मुरादनगर के वर्ष 2019 के अभियोग में फरार शातिर अभियुक्त मुकेश मिश्रा को गंगनहर लोहे के पुल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस उपायुक्त ग्रामीण जोन द्वारा मुकेश मिश्रा की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। मूल रूप से देवरिया का रहने वाला मुकेश मिश्रा पहले अपन गांव के राहुल मिश्रा के साथ मुरादनगर क्षेत्र में रहते था । भोले-भाले लोगों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे ठगी करने के मामले में आदित्य पाण्डेय से 12 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए थे। धोखधड़ी के बाद राहुल और मुकेश मुरादनगर से भागने के बाद दोनों लोग जगह बदल बदलकर रहने लगे और पहचान छुपाकर दूसरी जगह काम करने लगे । अभियुक्त शातिर किस्म का व्यक्ति है जो लोगो को नौकरी लगवाने के नाम पर धोखा-धड़ी करके रुपए ऐंठता है और वर्ष 2019 से थाना मुरादनगर के मुकदमें में लगातार फरार चल रहा था।