गाजियाबाद। वन विभाग के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्योड़ी के के परिसर मेंं वन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने पौधा रोपा। वन विभाग के अधिकारी अमित कुमार, रेन्ज फोरेस्ट आॅफिसर (मोदीनगर रेन्ज), प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक भोजपुर डा. भारत भूषण उपस्थित रहे। उनके द्वारा भी पौधा रोपण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्योड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भोजपुर के प्रभारी व स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने एक-एक पौधा रोपण करके कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्योड़ी के अन्तर्गत 530 पौधे लगाये जायेंगे साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तलहेटा मेंं 8 जुलाई को विशाल वन महोत्सव मनाते हुए 600 पौधे लगाये जाएंगे।