निर्माण कार्यों के संबंध में सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

गाजियाबाद। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत निर्माण कार्यों के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। समीक्षा बैठक में एक अप्रैल 2023 से पूर्व स्वीकृत प्रगति पर चल रहे (आॅफलाईन मोड)) के ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के 7 कार्य को लेकर समीक्षा की गई। इन कार्यों पर कुल धनराशि 1,62,01,200 स्वीकृत है तथा यूपी सिडको के 2 कार्य के लिए 44,34,000 धनराशि स्वीकृत है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग को निर्देशित किया गया की उच्च गुणवत्ता पूर्ण 31 मई, 2024 की समय सारणी तय करते हुए कार्य को पूर्ण कराये। यूपी सिडको के अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया की एक कार्य 31 मई, 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा एवं गोविन्दपुरम अनाज मंडी परिसर में एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण (दुकान नम्बर-74) के सामने वाला कार्य सामान्य लोकसभा 2024 का गोविन्दपुरम अनाज मंडी परिसर ईवीएम वेयर हाउस होने के कारण कार्य बाधित है। सार्वजनिक शौचालय का निर्माण (दुकान नम्बर-74) के सामने वाला कार्य को छोड़ते हुए, अन्य सभी कार्यों को 31 मई 2024 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। सांसद बागपत, राज्यसभा सांसद डा. अनिल अग्रवाल और लोकसभा गाजियाबाद के सांसद (डा.) विजय कुमार सिंह की निधि से एक अप्रैल 2023 से पूर्व स्वीकृत कार्यों की बचत की धनराशि डीआरडीए को वापस करने एवं उसे भारत सरकार के बैंक खाते में जमा करने के निर्देश दिये गये। बैठक में पीएन दीक्षित, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण गाजियाबाद एवं कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग एवं यूपी सिडको के सहायक एवं अवर अभियन्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *