गाजियाबाद। एआर एजुकेशन में मेधावी छात्रों के लिए सम्मान को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यापिका सविता, संस्थान के चेयरमैन राज कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। बच्चों ने सरस्वती वदना का पाठ किया।
मुख्य वक्ता डा. रुपांजलि आचार्य ने विद्यार्थियो को शिक्षा का महत्व बताते हुए तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने नृत्य व संगीत कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रतिभागी छात्रों एवं विजेता व उपविजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कंवलजीत कौर, इंजिला, अपेक्षा, शकाली, रुपाजंलि आदि शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।