गाजियाबाद। मेरठ रोड दुहाई स्थित एचआरआईटी के बी.टेक और डिप्लोमा में अध्ययनरत छात्रों का एक समूह सरकारी भारतीय उद्यम, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (सीईएल) में एक रोचक शैक्षिक यात्रा पर गए । यात्रा का उद्देश्य छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार के क्षेत्र में सीईएल द्वारा विशेषज्ञता और परियोजनाओं की व्यावसायिक समझ प्रदान करना था। छात्रों को शैक्षिक संस्थान के शिक्षकों साथ यात्रा पर ले जाया गया और उन्हें सीईएल की अद्वितीय सुविधाओं और प्रयोगशालाओं का विशेष दौरा मिला, जहां उन्होंने कटिंग-एज अनुसंधान और विकास गतिविधियों को खुद से देखा व सीईएल में उद्योग के विशेषज्ञों और इंजीनियरों के साथ बातचीत की। जिससे उन्हें क्षेत्र में नवीनतम उन्नतियों के बारे में पता चला। उन्होंने सीईएल में उपलब्ध विभिन्न करियर संभावनाओं और इंटर्नशिप के अवसरों की भी जानकारी ली , जिससे उन्हें शैक्षिक अनुभव के साथ व्यवसायिक अनुभव भी मिला।