बीपीसीएल कराता है अपनेपन का अहसास अपने से जुड़े मैकेनिकों को, एक लाख तक का देता है मुफ्त बीमा : शुभांकर सेन
गाजियाबाद। भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने गाजियाबाद जनपद में अपने विक्रय आउटलेट और मैक सर्व वर्कशाप का शुभारंभ किया है। मेक लुब्रिकेंट की रिटेल शॉप का शुभारंभ गाजियाबाद-लोनी रोड स्थित न्यू दिल्ली मोटर्स पर किया गया जबकि मैक सर्व वर्कशाप का सेक्टर 23 संजयनगर स्थित माही मोटर्स पर किया गया। इन दोनों जगह भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के ल्यूब हेड शुभांकर सेन, ल्यूब के नार्थ हेड रजनीश वर्मा, यूपी वेस्ट एंड उत्तराखंड के हेड निखिल जैन ने किया। परमार्थ सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन एवं राष्टÑपति पदक से सम्मानित वीके अग्रवाल ने लोनी-गाजियाबाद रोड पर अनावृत रिटेल शॉप के शुभारंभ पर मुख्य रूप से मौजूद रहे और संयुक्त रूप से फीता काटा। इस मौके पर मैक लूब प्रमुख शुभांकर सेन ने शॉप के मालिक प्रदीप कुमार और जसविंदर को कंपनी से जुड़ने पर बधाई दी और विश्वास दिलाया कि मेक लुब्रीकेंट भारत का बना भारत का अपना लुब्रीकेंट है और क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि कंपनी का वाहनों के मैकेनिक से अपनेपन का रिश्ता रहता है। मैकेनिकों को समय-समय पर न केवल प्रशिक्षित किया जाता है बल्कि उनके स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जाता है। यूपी वेस्ट के हजारों मैकेनिकों का एक लाख रुपए तक का मुफ्त बीमा कंपनी द्वारा कराया गया है। उन्होंने कहा कि मैकेनिक मेक लुब्रीकेंट की रीढ़ हैं, वे वाहनों की लाइफ का ख्याल रखते हैं और बीपीसीएल मैकेनिकों की सेहत का ध्यान रखता है। भारत में बने मेक लुब्रीकेंट की डिमांड विदेशों में भी खूब है। गुणवत्ता की कसौटी पर खरा उतरने वाले मेक लुब्रीकेंट इंटरनेशनल व्यापार में आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में आए मैकेनिकों से उन्होंने बात की और उनकी समस्याओं को जाना। कंपनी के नार्थ हेड ल्यूब रजनीश वर्मा ने बताया कि मेक लुब्रीकेंट के असली-नकली का कोई भी ग्राहक पैक पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके पता कर सकता है। कंपनी अधिकारियों व परमार्थ सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन का रिटेल शॉप के मालिक प्रदीप कुमार व जसविंदर सिंह ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान बीपीसीएल मेक लुब्रीकेंट के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर एम्पायर लब्रिकेंट्स के पंकज गुप्ता ने कंपनियों अधिकारियों, मीडियकर्मियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।