क्राइम ब्रान्च को मिली बड़ी सफलता, मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 6 अभियुक्त गिरफ्तार, 4 करोड़ रुपए का माल बरामद

गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश में जियो व एअरटेल के मोबाइल टावरों से बैट्री, आरआर यूनिट व अन्य इलैक्ट्रानिक डिवाईस चोरी करने वाले शातिर अपराधियों के अन्तर्राज्यीय गिरोह का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश करते हुए 6अभियुक्तों को थाना नन्दग्राम क्षेत्र से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से जियो व एअरटेल कम्पनी के रेडियो रिसीवर यूनिट, मोबाइल टावरों की बैट्रियाँ, मोबाइल टावर ड्यूप्लैक्सर, आई0डी0यू0, बी0बी0यू0, ओ0डी0यू0 व इलैक्ट्रोनिक डिवाईसेस तथा चोरी करने में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण व घटना करने में प्रयुक्त होण्डा सिटी कार व टाटा मैजिक (छोटा हाथी) गाडी बरामद हुई। पकड़े गए अभियुक्तों में कोई बीए पास है तो कोई इंजीनियर और किसी ने बीच में ही पढ़ाई छोड़कर इस धंधे में लिप्त हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को अपने नाम कैफ मलिक, सुमित कसाना, राहुल गोयल, शुएब, सुहेल मलिक, वसीम अल्वी बताए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *