गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन के फार्मेर्सी विभाग द्वारा डी फार्मा विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी यादें का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के वाइस चेयरमैन अंजुलअग्रवाल, डी फार्मा की प्रिंसीपल डॉक्टर पूजा अरोरा, डॉक्टर वीके जैन, डॉक्टर एन के शर्मा, डॉक्टर निर्दोष अग्रवाल, डा. हरीश तलुजा, रंजना शर्मा, डा.नवनीत शर्मा, डा. शैलेन्द्र सोनी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के अंत में मिस फेयरवेल शिवानी, मिस्टर फेयरवेल कार्तिकेय तथा मिस्टर इवनिंग राजेश सिकंदर एवं मिस इवनिंग इशिका को घोषित किया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा संगीत कार्यक्रम के साथ किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन अनिल अग्रवाल एवं डायरेक्टर जनरल वीके जैन ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। डायरेक्टर एनके शर्मा ने भविष्य में आने वाले अवसर एवं चुनौतियों के बारे में अवगत कराया। निदेशक एकेमिक डा. हरीश तलूजा ने बच्चों को प्लेसमेंट के बारे में अवगत कराया। डी फार्मा एचआरआईटी प्रिंसिपल डॉक्टर पूजा अरोरा ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मानसी गोस्वामी, डॉक्टर नवनीत शर्मा, मोहित राणा, कोमल, रबनूर, हिमांशु ,अमित, राहुल, शिव कुमार शर्मा, अयान खान, रंजना शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण, डा. शबनम जैदी , मिस्टर योगेश आदि उपस्थित रहे।