गाजियाबाद। भारत ने स्पेशल ओलंपिक्स के लिए अपने 198 एथलीट्स का दल बर्लिन भेजा है। 12 जून को बर्लिन रवाना हुए इस दल की अगुआई स्पेशल ओलंपिक्स भारत की अध्यक्षा डॉ. मल्लिका नड्डा ने की और साथ में दिल्ली के स्पेशल ओलंपिक्स भारत यूनिट की अध्यक्षा डॉ. उपासना अरोड़ा एवं उत्तर प्रदेश के ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. पी एन अरोड़ा ने इस दल का नेतृत्व किया। एथलीट्स का दल इस इवेंट में 16 खेलों की स्पर्धाओं में हिस्सा लेगा। एथलीट्स के साथ उनके जोड़ीदार और 57 कोच भी गए हैं। बता दें कि जर्मनी के बर्लिन में 17 से 25 जून 2023 तक स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स का आयोजन हो रहा है। बर्लिन (जर्मनी) में हो रहे स्पेशल ओलंपिक 2023 के रंगारंग उद्घाटन समारोह में 17 जून को यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. पी एन अरोड़ा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. उपासना अरोड़ा, डॉ. मल्लिका नड्डा के साथ उपस्थित रहे। आसाम के मुख्यमंत्री डॉक्टर हेमंता बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भूयां सरमा भी इस मौके पर मौजूद थीं। साथ ही साथ जर्मनी के भारतीय एम्बेस्डर पार्वतनेनी हरीश भी विशेष रूप से मौजूद थे।
बर्लिन एअरपोर्ट पहुंचने पर उनका स्वागत बर्लिन में स्थित भारतीय दूतवास के अधिकारियों ने किया।