गाजियाबाद। बढ़ती गर्मी को देखते हुए महापौर सुनीता दयाल ने जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ आज बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से शहर में जलापूर्ति हेतु सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिन ठेकेदारों द्वारा पम्प संचालन का कार्य किया जा रहा है उनसे सख्ती से कार्य करवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सभी अधिकारी, सुपरवाइजर, कर्मचारी,और ठेकेदार अलर्ट हो जायें किसी भी क्षेत्र से पानी की समस्या मिलती है तो तत्काल प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए, शहर के किसी भी वार्ड से पार्षदों के फोन आयें तो उस पर कार्यवाही होनी चाहिए महापौर ने यह भी कहा कि शहर में सभी को शुद्ध पानी की आपूर्ति होनी चाहिए एवं पानी के टैंकरों की सफाई की जाए। शहर के किसी भी वार्ड में पानी की समस्या होने पर दूसरे विकल्प के रूप में पानी के टैंकरों की सप्लाई की जा सके ओर लोगों को पानी दिया जा सके। महापौर ने शहर की जनता से जल दोहन न करने की अपील की है। बैठक में जीएम जल केपी आनंद, सहायक अभियंता आशु कुमार, सहायक अभियंता ओम प्रकाश, अवर अभियंता अजय कुमार, सोमेन्द्र तोमर, शेषमणि यादव मौजूद रहे।