गाजियाबाद। माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की स्मृति में रविवार को स्वयंसेवक संघ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन वरदान मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं रोटरी क्लब के सहयोग से किया गया। विनीत गोयल के सहयोग से पर्यावरणविद सत्येन्द्र सिंह ने अपने अब तक के जीवन में 51वीं बार रक्तदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। रक्तदान ही महादान होता है।