फर्स्ट यूपी स्टेट जूनियर मेजर अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट 4 जून से

गाजियाबाद। गाजियाबाद बैडमिन्टन एसोसिएशन के तत्वाधान में फर्स्ट यूपी स्टेट जूनियर मेजर अंडर-19 बैडमिन्टन टूर्नामेंट 4 जून से 7 जून तक महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम, गाजियाबाद में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विस्तार से जानकारी देने के लिए जीबीए द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस की गई। मीडिया को जानकारी देते हुए जीबीए के अध्यक्ष ललित जायसवाल, सचिव नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का ईस्ट-जोन चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का चयन किया जायेगा। टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लगभग 250 बालक व बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। गाजियाबाद के 55 बालक तथा 26 बालिका खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु अपनी एन्ट्री लखनऊ भेजी है। प्रतियोगिता की प्राइज मनी एक लाख रुपए रखी गई है, हो सकता है कि इस राशि में इजाफा भी कर दिया जाए। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल होंगे तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. पीएन अरोड़ा होंगे। समारोह की अध्यक्षता गाजियाबाद बैडमिन्टन एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जायसवाल करेंगे। नाक-आउट आधार पर आयोजित इस टूर्नामेंट को उत्तर प्रदेश बैडमिन्टन एसोसिएशन की तकनीकी समिति संचालित करेगी। इस मौके पर बीएल बत्रा व अनिल कौशिक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *