गाजियाबाद। भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों की सेहत के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं एवं जनप्रतिनिधि आगे आ रहे हैं। पूर्व पार्षद डा. मनोज गोयल एवं रीति फाउंडेशन द्वारा वैशाली सेक्टर एक स्थित बच्चों को ग्लूकोन डी के पैकेट और खांसी होने पर बच्चों को हनी टस की टेबलेट वितरित की गई। पूर्व पार्षद डा. मनोज गोयल ने बताया कि करीब तीन सौ बच्चों को यह सामाग्री बांटी गई। इस मौके पर स्कूल की प्रबंधक किरण राणा, समाजसेवी व भाजपा नेता विमल भटट, रजनी, पिंकी, शालिनी, वैभव, उर्मिला, जूही, रंजना, पार्वती, शिवांगी आदि मौजूद रहे।