पूर्व रोटरी गवर्नर सुभाष जैन ने किया कंप्यूटर लैब का उद्घाट

गाजियाबाद। रोटरी क्लब आफ गाजियाबाद स्मार्ट सिटी द्वारा कंप्यूटर्स एवं सीपीयू से सुसज्जित लैब का उद्घाटन पूर्व रोटरी गवर्नर सुभाष जैन ने रिबन काटकर किया। ये कंप्यूटर लैब कविनगर स्थित एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल को दी गई है। ये कंप्यूटर एवं यूपीएस गाजियाबाद स्मार्ट सिटी क्लब द्वारा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के डिस्ट्रिक ग्रांट के सहयोग से स्कूल में स्थापित किए गए हैं। कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करते हुए पूर्व रोटरी गवर्नर सुभाष जैन ने कहा कि आज के समय में जो शिक्षा प्रणाली रोचक एवं प्रभावशाली देखने को मिलती है उसके पीछे कंप्यूटर की एक बड़ी भूमिका है। आज हर जगह कंप्यूटर उपयोगी बन गए हैं। स्कूलों में प्रोजेक्ट भी कंप्यूटरों की मदद से ही होते हैं। अब तो क्लास भी आॅन लाइन हो गई हैं। इन कंप्यूटर्स के लगने से विद्यार्थियों को इसका बड़ा लाभ मिलेगा। वे कंप्यूटर की मदद से नई तकनीक का ज्ञान अर्जित कर सकेंगे। विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। इस मौके पर एसएसडी जैन पब्लिक स्कूल के सचिव अजय जैन, प्रधानाचार्य सुश्री लता चन्द्रा ने उनका धन्यावाद ज्ञापित किया। कंप्यूटर शिक्षिकाएं रचना जिंदल, नीतू गावा व अन्य शिक्षकों के अलावा रोटरी क्लब गाजियाबाद स्मार्ट सिटी के अध्यक्ष रोटेरियन योगेश गोयल, सचिव रोटेरियन आशु गोयल, रोटेरियन राकेश छारिया, रोटेरियन आशीष गर्ग, प्रेसीडेंट इलेक्ट रोटेरियन दीपक अग्रवाल, रोटेरियन सुधीर गर्ग, रोटेरियन राकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *