गाजियाबाद। अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ भट्ट ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशों के तहत मतगणना कार्यों की सूचना एवं उससे संबंधित शिकायत के निस्तारण हेतु कन्ट्रोल रूम (हेल्पलाइन नम्बर 1950) को मतगणना तिथि 4.06.2024 से 03 दिवस पूर्व सक्रिय किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हंै। निर्वाचन मतगणना सम्बन्धित शिकायतें 01.06.2024 से 04.06.2024 को मतगणना कार्य पूर्ण होने तक टोल फ्री नम्बर 1950 पर की जा सकती है।