आईटीएस स्कूल आफ मैनेजमेंट ने जश्न-ए-अलविदा एवं उत्कृष्टता पुरस्कार का आयोजन

गाजियाबाद। आईटीएस स्कूल आफ मैनेजमेंट मोहननगर द्वारा पीजीडीएम सत्र (2022 -24) के छात्रों के लिए विदाई समारोह जश्ने-ए-अलविदा का आयोजन संस्थान के चाणक्य आॅडिटोरियम में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट की निदेशिका डॉ. तिमिरा शुक्ला, इंस्टीट्यूट आॅफ टैक्नोलॉजी एंड साइंस के निदेशक डॉ. वी एन बाजपेई एवं पीजीडीएम चेयरपर्सन डॉ. अनुषा अग्रवाल द्वारा  परंपरागत दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। सर्वप्रथम डॉ. तिमिरा शुक्ला ने सभी उत्कृष्टता पुरस्कार विजेताओं को उपलब्धियों के लिए बधाई दी और अपने आसपास की स्थिति के बावजूद जिम्मेदारियों को सुचारू रूप से निभाने और अपने कनिष्ठों के लिए एक उल्लेखनीय उदाहरण स्थापित करने के लिए वरिष्ठ छात्रों की सराहना की।
डॉ. वी एन बाजपेई ने विषम परिस्थितियों को अपने अनुरूप बनाकर विजयी बनने की प्रेरणा दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पीजीडीएम की चेयरपर्सन डॉ. अनुषा अग्रवाल ने छात्रों बधाई दी और उन्हें विभिन्न करियर और क्षेत्रों में सफलता की इच्छा व्यक्त की। इस अवसर पर 2023-24 सत्र के छात्र एवं छात्राओं को आईटीएस उत्कृष्टता पुरस्कार (एक्सीलन्स अवार्ड) अकादमिक उत्कृष्टता, सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व, स्टार कलाकार, सर्वश्रेष्ठ रंगोली तैयारी, सर्वश्रेष्ठ क्लब और बैच के क्लब सदस्य की श्रेणी के तहत प्रदान किए गए और उन्हें स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने छात्रों को सफलता की उच्चतम सीढ़ियों पर पहुंचने हेतु प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रसन्नता जाहिर की। जूनियर छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य-गीत-संगीत से भरपूर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। विभिन्न मापदण्डों और उपलब्धियों के आधार पर शिखर मिश्रा को मिस्टर फेयरवेल एवं सुंदरी तोमर को मिस फेयरवेल तथा नीतीश पराशर को मिस्टर पॉपुलर एवं सिमरन श्रीवास्तव को मिस पॉपुलर का घोषित किया गया। एकल और समूह नृत्य और फैशन शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने संपूर्ण कार्यक्रम का भरपूर लुत्फ उठाया। सभी छात्र काफी उत्साहित और आनन्दित थे एवं अपनी विगत स्मृतियां एक दूसरे से साझा कर रहे थे। अंत में हाई टी के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *