गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित रालोद कार्यालय पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने हवन कर उन्हें याद किया। कार्यकर्ताओं ने चौधरी अजित सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके द्वारा किए कार्यों की चर्चा की गई और सभी ने उनके दिखाए रास्ते का अनुसरण करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी, जिलाध्यक्ष अमित त्यागी, युवा जिलाध्यक्ष जयदीप सिंह, मंडल अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ रामकुमार पंवार, जिला सचिव ओ.डी त्यागी, योगेंद्र पतला, पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बाबी, क्षेत्रीय सचिव लोकेश चौधरी, रामपाल सिंह, प्रोफेशनल मंच जिलाध्यक्ष अरूण दहिया, डा.राजेंद्र चंदेला, सतेन्दर तोमर, जिलाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ संजय सिंह, प्रदेश सचिव उम्मेद सहरावत, सुरेंद्र चिकारा पूर्व चेयरमैन, युवा जिला महासचिव यश चौधरी, अंकुर डांगी, जिला सचिव ललित सैन, तरूण चौधरी, कृष्णपाल आदि मौजूद रहे।