गाजियाबाद। डीपीएस एचआरआईटी कैंपस में स्कालर बैच समारोह आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि यशिका भारद्वाज, विद्यालय की डायरेक्टर वैशाली अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या नंदिनी शेखर द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं स्वागत गीत द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2023- 24 में शिक्षा एवं गतिविधियों के क्षेत्र में उत्तम प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। रामानुजन सदन को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ट्राफी प्रदान की गई। छात्रों द्वारा नृत्य, गीत, नाटिका आदि रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। नई शिक्षा नीति एवं राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा पर आधारित नुक्कड़ नाटिका कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि यशिका भारद्वाज एवं विद्यालय की डायरेक्टर वैशाली अग्रवाल ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नंदिनी शेखर द्वारा भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया।