गाजियाबाद। आईटीएस के वार्षिकोत्सव नवतरंग 2024 में गायिका कनिका कपूर की परफार्मेंस पर छात्र-छात्राएं जमकर थिरकीं। दो दिन चले इस वार्षिकोत्सव में 22 तरह की विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे क्विज, क्रॉसवर्ड, बिजनेस प्लान, सोलो डांस, ग्रुप डांस, टी शर्ट पेंटिंग, क्रिएटिव राइटिंग, नेल आर्ट, स्ट्रीट प्ले, सोलो सिंगिंग, बैटल आॅफ बैंड, पोस्टर मेकिंग, फेस पेंटिंग, फैशन शो, पोएट्री, मिमिक्री, अंताक्षरी, डुएट सिंगिंग, डिबेट कम्पटीशन, रंगोली, बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट, सुडोकु आदि का आयोजन किया गया क इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लगभग 100 महाविद्यालयों के 1000 से भी अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। वार्षिकोत्सव के समापन को और शानदार बनाने के लिए लोकप्रिय बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर द्वारा गीत प्रस्तुत किये गए। बेबी डॉल , चिट्टियां कलाइयां ..झांजर .. जैसे सुपरहिट गीत गाने वाली कनिका कपूर को इस बार नवतरंग वार्षिकोत्सव के अवसर पर सेलिब्रिटी नाईट के लिए आमंत्रित किया गया था। सेलिब्रिटी नाईट मे कनिका कपूर ने अपने सुपरहिट गानों को गाकर माहौल को उत्साह से भर दिया।