गाजियाबाद। वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सीडब्ल्यूसी मेम्बर और हिमाचल प्रदेश-चंडीगढ़ के प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी डॉली शर्मा को हिमाचल प्रदेश में हो रहे लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत शिमला लोकसभा क्षेत्र के सोलन एसेंबली सेग्मेंट के लिये आॅब्जर्वर नियुक्त किया है। मंगलवार को इस आशय का पत्र जारी करते हुए उन्होंने डॉली शर्मा को लिखा है कि आप संलग्नक में उपलब्ध कराए हुए स्टेट फंक्शनरी के नम्बरों के संपर्क में रहिए और पार्टी प्रत्याशी की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अपनी योग्यता व क्षमता के मुताबिक योगदान दीजिये। बता दें कि इससे पहले उन्हें तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान उत्तरी तेलंगाना के चार लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं की जिम्मेदारी दी गई थी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी कुछ क्षेत्रों की जिम्मेदारी उन्हें मिली थी। भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भी उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दिया था।