गाजियाबाद। इंदिरापुरम की साया गोल्ड सोसायटी में दूषित पानी पीने से 200 से ज्यादा लोगों के बीमार होने की खबर सामने आई है। दूषित पानी पीने से जो बीमार हुए हैं उनमें अधिकांश बच्चे हैं। इस खबर से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर पानी के नमूने एकत्र किए वहीं मौके पर ही कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें दवाई वितरित की। लोगों का आरोप है कि पानी में कई दिन से सीवर का पानी मिलकर आ रहा था, जिसे लोग पी रहे थे। सोसायटी में इतने ज्यादा लोगों के बीमार होने से सोसायटी के लोगों में आक्रोश है।