उज्जवल भारत मिशन ने बच्चों को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

गाजियाबाद। सामाजिक संस्था उज्जवल भारत मिशन की टीम ने नासिरपुर रेलवे फाटक के पास बनी झुग्गियों में रह रहे व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे व बच्चियों के बीच जाकर उन्हें अपनी आत्मरक्षा के बारे में जागरूक किया और बताया कि आपको अपनी सुरक्षा व बचाव कैसे करना है तथा किसी भी अनहोनी घटना की आशंका या घटित होने पर आपको तुरन्त चाइल्ड हेल्पलाइन नम्बर 1098 पर सूचना देनी है। उक्त के उपरान्त इसमें उपस्थित सभी बच्चों को निशा गर्ग व वन्दना लखनपाल के विशेष सहयोग से फल और टी-शर्ट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष उमेश शर्मा, नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी स्नेहा सिसौदिया, प्रदेश सचिव वन्दना लखनपाल, जिला उपाध्यक्ष रवि मेहरा, जिला उपाध्यक्ष (महिला सेल) नीतू कंसल, जिला संगठन सचिव (महिला सेल) निशा गर्ग, जिला संगठन सचिव (महिला सेल) मेघा गुप्ता और महानगर अध्यक्ष संजना सिंह व महानगर वालंटियर अनीता तथा वरिष्ठ सदस्य आकाश लखनपाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *