नई दिल्ली। नमो भारत ट्रेन (रैपिड रेल) का परिचालन यात्रियों के लिए जल्द ही साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन तक शुरू हो सकता है। इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की टीम मोदीनगर नॉर्थ से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत ट्रेन का परिचालन करने को लेकर निरीक्षण करने के लिए आ सकती है। जानकारी के अनुसार सीएमआरएस की ओर से सेफ्टी क्लीयरेंस मिलने के बाद ट्रेन का परिचालन यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा, इससे हजारों लोगों को मेरठ से गाजियाबाद तक आवागमन में सुविधा मिलेगी तो दूसरी तरफ मेरठ रोड पर वाहनों की संख्या में भी कमी आएगी। देश की पहली नमो भारत ट्रेन का परिचालन अक्टूबर 2023 में गाजियाबाद में साहिबाबाद से दुहाई डिपो के 17 किमी. लंबे रूट के बीच शुरू किया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी, इसके पांच माह बाद ही नमो भारत ट्रेन को मार्च माह में साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच 34 किमी. लंबे रूट पर यात्रियों के लिए शुरू किया गया। वर्तमान में रोजाना 12-13 हजार से अधिक यात्री नमो भारत ट्रेन में साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच सफर कर रहे हैं। मेरठ साउथ तक ट्रेन का परिचालन यात्रियों के लिए शुरू होने के बाद रोजाना 15 हजार से अधिक यात्री सफर कर सकते हैं। मेरठ तक नमो भारत ट्रेन का परिचालन न होने के कारण मेरठ से गाजियाबाद और दिल्ली आने वाले नौकरीपेशा लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़़ता है। इनमें से ज्यादातर लोग निजी वाहन, बस में सफर करते हैं। मेरठ रोड पर उनको जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को सुविधाएं बेहतर मिलेंगी। उनको जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा और कम समय में मेरठ से गाजियाबाद और साहिबाबाद तक यात्रा कर सकेंगे।